


।

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर जिला स्पेशल पुलिस सेल की आक्रामक कार्यवाही से काले धंधे में लिप्त बदमाशों के होश उड़े हुवे है । इसी क्रम में जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को डीएसटी ने मुखबिर की सूचना पर औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम के साथ दो मेडिकल दुकानों पर छापेमारी कर हजारों अवैध नशीली गोलियों को जब्त किया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित व निकट सुपरविजन में कार्य कर रही डीएसटी के प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया बुधवार को डीएसटी को अपने खुफिया तंत्र से सूचना मिली कि जिला मुख्यालय स्थित दुकानों में प्रतिबंधित मेडिकेटेड नशे का गोरखधंधा चल रहा है, तो इस पर डीएसटी ने जाँच पड़ताल शुरू कर इस बारे में पुख्ता जानकारी इकट्ठा की, पड़ताल तस्दीक में खबर की पुष्टि हो गई । जिस पर DST की आसूचना व सहयोग से औषधि नियंत्रण अधिकारी जितेन्द्र बोथरा ने कार्यवाही करते हुए तीर्थम चौराहे स्थित उपचार मेडिसीन स्टोर पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेच रहे प्रमोद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जाति ब्राह्मण उम्र 59 साल निवासी हेड पोस्ट ऑफिस के पीछे बीकानेर के कब्जे से 11 हजार 879 मेडीकेटेट नशे की गोलियों को सीज किया गया व हेड पोस्ट ऑफिस के पास विनय मेडीकोज पर दुसरी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेच रहे निर्मल कुमार पुत्र लालचन्द जाति अग्रवाल उम्र 62 साल निवासी जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर के कब्जे से 5 हजार 936 मेडीकेटेड नशे की गोलियों को सीज किया गया ।

उल्लेखनीय है, जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम (DST) के प्रभारी ईश्वर सिंह के निर्देशन में टीम सदस्यों जय कुमार उनि. धारा सिंह कानि , बिट्टू कुमार,मुकेश कुमार,श्रीराम, पुनम डीआर आदि द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

