

।

जयपुर । शुक्रवार प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पदों पर रीट भर्ती परीक्षा के आयोजन की तिथि की घोषणा कर दी । यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएंगी । 10 लाख से अधिक बेरोजगारों को इस भर्ती का इंतजार था। सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर सीएम गहलोत ने बेरोजगारों को तोहफा दिया हैं । इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भर्ती विज्ञप्ति जल्द जारी करने के संकेत दिए थे ।
साथ ही अब आयोजित होने वाली रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा में पासिंग मार्क्स को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को एक बड़ी राहत दी है,जिसके तहत अब एसटी, एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, विधवा, परित्यक्ता, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पासिंग मार्क्स में 5 से लेकर 20 फीसदी तक की रियायत दी गई है।
अध्यापक बनने का सपना देखने वाले लाखों बेरोजगारों को सरकार के 2 साल पूरा होने पर एक बड़ी सौगात दी गई है। रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में अब वर्गों के हिसाब से पासिंग मार्क्स के रियायत के आदेश जारी कर दिए गए हैं । पहले जहां सभी वर्गों के लिए रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में 60 फीसदी अंको की अनिवार्यता थी,तो वहीं सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्यता 36 फीसदी रखी गई थी।
टीएसपी क्षेत्रों में भी 60 फीसदी की अनिवार्यता के चलते लंबे समय से यहां पद खाली रह रहे थे। जिसके चलते लगातार मांग उठ रही थी कि टीएसपी क्षेत्रों के साथ ही वर्गों में भी पासिंग मार्क्स में थोड़ी रियायत दी जाए।जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक रियायत दी गई है।

