

।

बीकानेर@जागरूक जनता। फिनोवा कैपिटल प्रा.लि. ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत एक-एक वाटर कूलर बीकानेर के गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल व जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना में लगवाया हैं। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में डॉ. मुकेश वाल्मीकि व संरक्षक मोहन लाल मोदी के मौजूदगी में व जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना में थाना प्रभारी अरविन्द भरद्वाज के मौजूदगी में स्थापित किया। इस अवसर पर मौजूद कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर मधुकर दाधीच ने बताया की फिनोवा कैपिटल प्रा.लि. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ऋण प्रदान करती है। इस अवसर फिनोवा कैपिटल प्रा.लि. के मधुकर दाधीच, प्रहलाद गहलोत, प्रवीण चौहान, प्रताप सिंह राठौड़,नरेंद्र छिल्ला,उम्मेद सिंह राठौड़,धर्मवीर सिंह भाटी,लोकेन्द्र सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह भाटी, विनय राजपुरोहित, साहिल मोलानी, सुशील मेहरा मौजूद रहे।

