Advertisements

Advertisements

।
Advertisements

बीकानेर@जागरूक जनता। :- फोन-पे एप्पलीकेशन से 88200 रुपये चुराने का मामला सामने आया है। कस्बे के मुरली ड्रग एजेंसी के संचालक मुरली भार्गव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके फोन-पे एप्लिकेशन से पिछले सात माह में 88200 रुपये चुरा लिए गए है। पुलिस को दी गई दर्ज रिपोर्ट में बताया कि जून 2020 को उसकी दुकान पर एक फोन-पे कम्पनी का एजेंट बनकर आये युवक ने दुकान पर क्यूआर कोड लगाने का कहकर मोबाइल लिया और तकरीबन आधे घण्टे तक मोबाइल से किसी एप्लिकेशन के जरिये एक सेटिंग बदल दी। जिससे लगातार सात महीने तक अलग-अलग रकम खाते से निकलती रही। पैसे निकलने का किसी प्रकार का मैसेज नहीं आने से उसे चोरी का पता नहीं लगा। आज जब उसने खाता विवरण निकलवाया तो स्टेट बैंक ओर केनरा बैंक के खाते से 88200 रुपये की चोरी का पता लगा।
Advertisements

Advertisements

Wed Jan 13 , 2021
। बीकानेर@जागरूक जनता। फिनोवा कैपिटल प्रा.लि. ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत एक-एक वाटर कूलर बीकानेर के गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल व जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना में लगवाया हैं। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में डॉ. मुकेश वाल्मीकि व संरक्षक मोहन लाल मोदी के मौजूदगी में व जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना में थाना प्रभारी अरविन्द भरद्वाज के मौजूदगी में स्थापित किया। इस अवसर पर मौजूद कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर मधुकर दाधीच ने बताया की फिनोवा कैपिटल प्रा.लि. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ऋण प्रदान करती है। इस अवसर फिनोवा कैपिटल प्रा.लि. के मधुकर दाधीच, प्रहलाद गहलोत, प्रवीण चौहान, प्रताप सिंह राठौड़,नरेंद्र छिल्ला,उम्मेद सिंह राठौड़,धर्मवीर सिंह भाटी,लोकेन्द्र सिंह भाटी, सुरेंद्र सिंह भाटी, विनय राजपुरोहित, साहिल मोलानी, सुशील मेहरा मौजूद रहे।